menu-icon
India Daily

Ravichandran Ashwin retirement: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर विराट कोहली का भावुक पोस्ट वायरल

आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक आर अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद टीम के साथी और अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भावुक प्रतिक्रिया दी है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Ravichandran Ashwin
Courtesy: x

R Ashwin Retires: टेस्ट मैचों में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. क्रिकेट जगत ने उनकी इस घोषणा पर क्या प्रतिक्रिया दी है, इसके बारे में यहां डिटेल में जानकारी दी गई है.

भारत के महान खिलाड़ी विराट कोहली ने आर अश्विन के संन्यास लेने पर एक्स पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने आज मुझे बताया कि आप रिटायर हो रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं, जब आप साथ खेले थे. मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने का योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. आपके जीवन में आपके परिवार और आपके लिए जो कुछ भी सामने आता है, उसके लिए शुभकामनाएं. आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार. हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त.

दिनेश कार्तिक ने क्या कहा? 

दिनेश कार्तिक ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'एक महान खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है. शानदार करियर के लिए बधाई. आपके साथ खेलने पर गर्व है और निश्चित रूप से तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले महानतम खिलाड़ी हैं.  @ashwinravi99 बहुत सारा प्यार और परिवार और दोस्तों के साथ कुछ आराम के पल का आनंद लें.

हरभजन सिंह ने क्या कहा?

भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- बधाई हो @ashwinravi99.एक शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई. टेस्ट क्रिकेटर के रूप में आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी. एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई. आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी.

रहाणे ने आश्विन के संन्यास पर क्या कहा?

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि 'एक अविश्वसनीय यात्रा के लिए बधाई, @ashwinravi99. जब आप गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो स्लिप पर खड़े होकर गेंदबाजी करना कभी भी उबाऊ नहीं होता, हर गेंद पर ऐसा लगता है कि मौका मिलने वाला है. आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं!