'पापा' ने अश्विन को किया KISS, इमोशनल Video पर फैंस ने लुटाया प्यार
Ravichandran Ashwin Father Emotional Video: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद रविचंद्रन अश्विन के चेन्नई पहुंचने पर फैंस ने उकना जबरदस्त स्वागत किया. घर पहुंचने पर उनके पिता ने उन्हें किस किया जिसका इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
Ravichandran Ashwin Father Emotional Video: रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तो प्यार लुटा ही रहे हैं. अश्विन अपने घर भी पहुंच गए हैं. उनके घर पहुंचने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आयाहै. गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. रिटायारमेंट के एक दिन बाद अश्विन भारत पहुंचे तो चेन्नई में उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. उनके पिता ने इमोशनल होकर उन्हें किस किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अश्विन के पिता और उनके घरवालों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. घर पहुंचने पर उनके पिता और घरवालों समेत उनके फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.
पिता ने अश्विन को किया किस तो VIDEO हुआ वायरल
अश्विन आज सुबह चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. एयरपोर्ट पर भी फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. इसके बाद वह अपने घर के लिए रवाना हुए. घर पहुंचने पर उनके घर पिता ने उन्हें इमोशनल होकर गले लगाया. और फिर किस किया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अश्विन ने कहा, "यह बहुत से लोगों के लिए भावनात्मक है. यह भावनात्मक होगा, शायद यह उनके दिल में उतर जाए. लेकिन मेरे लिए, यह राहत और संतुष्टि की एक बड़ी भावना है. मैं CSK के लिए खेलने जा रहा हूं और अगर मैं जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलने की कोशिश करता हूं और आकांक्षा रखता हूँ तो आश्चर्यचकित न हों. मुझे नहीं लगता कि अश्विन क्रिकेटर के रूप में समाप्त हो गया है, मुझे लगता है कि अश्विन भारतीय क्रिकेटर ने शायद इसे समय कहा है. बस इतना ही."
अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई की ओर से खेलते नजर आएंगे. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और कोच स्टीफन फ्लेमिंग जैसे खिलाड़ियों के साथ मिलकर अश्विन आगामी सीजन में पांच बार की आईपीएल चैंपियन के लिए अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.