Ravichandran Ashwin arrived in India: भारत के महान क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कप्तान रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेस में आकर अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. रिटायरमेंट के एक ही दिन बाद वह भारत आ गए हैं. संन्यास के एक दिन बाद, वह चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अश्विन का एयरपोर्ट पर स्वागत किया जा रहा है. वह सुबह हवाई अड्डे पर पहुंचे और उन्हें उनके आवास तक ले जाया गया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
रविचंद्रन अश्विन, जो भारतीय क्रिकेट टीम के अहम हिस्सा रहे हैं, ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई महत्वपूर्ण प्रदर्शन किए हैं और भारतीय क्रिकेट को कई बार जीत दिलाई है. अश्विन ने भारत के लिए कुल 287 इंटरनेशनल मैच में कुल 765 विकेट लिए हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद वह दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट चटकाए हैं. अब अश्विन आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.
अश्विन के संन्यास के बाद उनका चेन्नई लौटना भी चर्चा का विषय बना. एयरपोर्ट पर पहुंचे अश्विन को देखने के लिए फैंस की भीड़ इकठ्ठा हो गई है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आए.
RAVICHANDRAN ASHWIN HAS REACHED CHENNAI AFTER RETIRING FROM INTERNATIONAL CRICKET....!!!! [IANS]
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 19, 2024
- A new Chapter begins for Ashwin today. 🌟🤞 pic.twitter.com/1XbEjHO0FJ
अश्विन का चेन्नई लौटना उनके फैंस के लिए एक खुशी का पल था. कई लोग एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, और फैंस ने अश्विन को उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए शुभकामनाएं दीं.
अपने घर पहुंचने के बाद, अश्विन के परिवार के सदस्य उनका इंतजार कर रहे थे और क्रिकेटर का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. 38 वर्षीय अश्विन भी अपने परिवार से मिलकर खुश दिखे.
#WATCH | Tamil Nadu: People extend a warm welcome to cricketer Ravichandran Ashwin as he arrives at his residence in Chennai, a day after announcing his retirement from International Cricket. pic.twitter.com/rUt5BFX3rA
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अश्विन की ही तरह भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि, अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की.