menu-icon
India Daily

Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- मेरा समय यहीं खत्म...

Ravichandran Ashwin Announced Retirement from International Cricket: टेस्ट मैचों में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Ravichandran Ashwin Announced Retirement  from International Cricket
Courtesy: Social Media

Ravichandran Ashwin Announced Retirement from International Cricket: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकटे से संन्यास लेने की घोषणा की. 38 वर्षीय अश्विन ने इस निर्णय की जानकारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बाद दी. रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अश्विन ने संन्यास की घोषमा करते हुए कहा, "मेरा समय यहीं खत्म होता है."

अश्विन ने अपनी विदाई की घोषणा Brisbane में तीसरे टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता, लेकिन यह मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी दिन है.” उनका यह बयान सुनकर उनके प्रशंसकों और क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे बड़े विकेट-लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना नाम दर्ज किया है. उनके नाम 537 विकेट हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर की संन्यास की घोषणा

अश्विन ने न केवल गेंदबाजी में अपनी कुशलता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि उनकी हरफनमौला क्षमता ने भारत के कई महत्वपूर्ण टेस्ट मैचों में जीत दिलाई. उनके संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

कैसा रहा अश्विन का करियर

रविचंद्रन अश्विन ने 14 साल के करियर में टीम इंडिया के लिए भारत के लिए 287 मैच खेले और 765 विकेट झटके. अश्विन ने 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट तो 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट झटके हैं. अश्विन अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इस मैच के बाद अश्विन ने प्रेस कान्फ्रेंस कर संन्यास लेने की घोषणा की. अश्विन के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी प्रेस कॉन्फेंस में आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही अश्विन ने अपने संन्यास की घोषणा की.