Ravichandran Ashwin Hugging Virat Kohli Video Viral: भारतीय क्रिकेट की दुनिया में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली अपने साथी गेंदबाज अश्विन को गले लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. और कुछ ही समय बाद यह खबर सच भी साबित हो गई. यानी अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चा थी कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. आखिर में यह चर्चा सच साबित हो गई. अश्विन ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया.
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. यह स्थिति कुछ असामान्य है, क्योंकि अश्विन की तकनीकी और मानसिक तैयारी हमेशा ही शानदार रही है. .
Vedio is here
— Cricket Tak 🇮🇳 (@CricketTak12) December 18, 2024
Kohli hugging Ashwin in dressing room #AUSvIND pic.twitter.com/Y3jYiRSxth
विराट का उनको गले लगाने का वीडियो सामने आने के बाद चर्चा थी कि अश्विन संन्यास लेने वाले हैं. सोशल मीडिया पर सवालों का सिलसिला जारी ही था कि ब्रिसबेन से आई खबर ने टीम इंडिया ही नहीं कई कई क्रिकेट फैंस की आंखों को नम कर दिया. और अंत: सोशल मीडिया पर की जा रही भविष्यवाणी सच साबित हो गई.
2010 - 2024
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 18, 2024
An Illustrious international career that's etched in the history of Cricket!
Thank you, Ashwin! 👑 #99Forever #WhistlePodu 🇮🇳
pic.twitter.com/e5z8QsFzov
सोशल मीडिया पर अश्विन और विराट कोहली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि क्रिकेट जगत अश्विन जैसे महान खिलाड़ी को कभी नहीं भूलेगा.