menu-icon
India Daily

'वो फेल होंगे और फिर...', वैभव सूर्यवंशी के भविष्य पर रवि शास्त्री का हैरान करने वाला बयान

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और इसके बाद वे चर्चा का विषय बन गए थे. हालांकि, अब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि वे अगर फेल हुए तो उसके बाद कैसे वापसी करेंगे. ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

Ravi Shastri Vaibhav Suryavanshi
Courtesy: Social Media

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इतिहास रच दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद जहां हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, वहीं पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उनके भविष्य को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. 

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे. यह भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक है. उन्होंने यूसुफ पठान के 37 गेंदों में बनाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा. साथ ही, 14 साल और 32 दिन की उम्र में वह आईपीएल में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

रवि शास्त्री की चेतावनी

वैभव की इस उपलब्धि के बाद जहां प्रशंसक और दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं रवि शास्त्री ने उनके भविष्य को लेकर एक अलग नजरिया पेश किया. 'द आईसीसी रिव्यू' में बात करते हुए शास्त्री ने कहा, "वैभव ने लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली ही गेंद पर जो शॉट खेला, उसने सबका ध्यान खींचा. लेकिन वह अभी बहुत युवा हैं. उन्हें बस खेलने देना चाहिए. इस उम्र में असफलता भी आएगी. यह देखना जरूरी है कि वह असफलता को कैसे संभालते हैं."

शास्त्री ने यह भी कहा, "अगली बार जब वैभव बल्लेबाजी के लिए आएंगे, तो गेंदबाज उन पर शॉर्ट पिच गेंदों की बौछार करेंगे. चाहे वह 14 साल के हों या 20 साल के, गेंदबाज कोई रहम नहीं करेंगे. वैभव को इसका सामना करना सीखना होगा. अगर वह इन चुनौतियों से पार पा लेते हैं, तभी हम उनके भविष्य का सही आकलन कर पाएंगे."

दिग्गजों ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने वैभव की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से की. हसी ने कहा, "जब वैभव बल्लेबाजी करने आए, तो मुझे वैसा ही उत्साह महसूस हुआ, जैसा ऑस्ट्रेलिया में गिलक्रिस्ट के बल्लेबाजी करने पर होता था. पूरी टीम उन्हें देखने के लिए रुक गई. यह युवा खिलाड़ी बेहद रोमांचक है."

Topics