menu-icon
India Daily

मुश्किल समय में भी नहीं छोड़ी लगन..., रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार जीतने पर दिया खास संदेश

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पूर्व भारतीय कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने शमी को बधाई देते हुए एक खास संदेश दिया है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
ravi shastri and mohammed shami

भारत के पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को अर्जुन पुरस्कार मिलने की बधाई दी है. अर्जुन पुरस्कार भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल सम्मान है. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26 भारतीय खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया, जिनमें शमी भी शामिल थे.

शमी क्रिकेट में अर्जुन पुरस्कार पाने वाले 58वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं और 2021 में शिखर धवन के बाद यह पुरस्कार पाने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उन्हें 2023 के वनडे विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है. अनुभवी तेज गेंदबाज ने विश्व कप में सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे और भारत के फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी.

शमी ने वनडे विश्व कप में अब तक 50 से ज्यादा विकेट ले लिए हैं और वह इस प्रारूप में ग्लेन मैक्ग्रा के सर्वकालिक रिकॉर्ड से सिर्फ 16 विकेट पीछे हैं.

सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री ने शमी की जमकर तारीफ की और मुश्किल समय से बाहर निकलकर अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने के उनके जुनून की सराहना की.

शास्त्री ने अपने पोस्ट में कहा, "बधाई हो, मोहम्मद शमी. कठिन समय में भी उत्कृष्टता के लिए आपका लगातार प्रयास वाकई काबिले सराहना है. आप अपनी उपलब्धियों के लिए सम्मान के हकदार हैं. ईश्वर आपको आशीर्वाद दे."

शमी ने भी इसका रिप्लाई देते हुए अपने पूर्व कोच को धन्यवाद अदा किया है.