Rashid Latif on Rohit Sharma and Virat Kohli: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनके टेस्ट फॉर्म के लिए निशाना बनाया जा रहा है. उनके अनुसार, इन दोनों खिलाड़ियों को मजबूर किया जा रहा है कि वे घरेलू क्रिकेट खेलें, जबकि उनका फोकस आने वाले अहम सफेद गेंद वाले मुकाबलों पर होना चाहिए.
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए 3 और 28 रनों की पारियां खेलीं. दूसरी ओर, विराट कोहली 30 जनवरी से दिल्ली की ओर से रेलवेज के खिलाफ होने वाले मैच में शामिल होंगे. इन दोनों के अलावा, टेस्ट टीम के अन्य खिलाड़ी जैसे यशस्वी जायसवाल (मुंबई), ऋषभ पंत (दिल्ली), रवींद्र जडेजा (सौराष्ट्र), और शुभमन गिल (पंजाब) भी रणजी ट्रॉफी के मैचों में खेलते नजर आए.
राशिद लतीफ ने बीसीसीआई की आलोचना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर इतना व्यस्त है कि खिलाड़ियों के पास घरेलू क्रिकेट खेलने का समय नहीं होता. उन्होंने कहा, "रोहित और विराट ने पिछले दो सालों में दो वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं, और वह भी बिना घरेलू क्रिकेट खेले. ऐसे में उन्हें जबरदस्ती घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर करना सही नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "सफेद गेंद और लाल गेंद का खेल पूरी तरह अलग होता है. रोहित और विराट को आगामी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और अगले महीने दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए."
रोहित शर्मा और विराट कोहली 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. इसके बाद दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों में जुटेंगे. इससे पहले, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है, जिसमें भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है.