Delhi Assembly Elections 2025

राशिद खान ने रच दिया इतिहास, ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने क्रिकेट की दुनिया में एक नई उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के पास था, लेकिन अब राशिद खान ने उन्हें पछाड़ दिया है.

Social Media

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने क्रिकेट की दुनिया में एक नई उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के पास था, लेकिन अब राशिद खान ने उन्हें पछाड़ दिया है. यह इतिहास रचने का मौका उन्हें साउथ अफ्रीका के SA20 लीग के पहले क्वालीफायर मैच में मिला, जो एमआई केपटाउन और पुार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया था.

इतिहास बनाने के लिए एक विकेट की थी जरूरत

राशिद खान को इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए बस एक विकेट की जरूरत थी, और उन्होंने यह उपलब्धि 10वें ओवर में ड्यूनिथ वेल्लालगे को आउट करके हासिल की. इसके बाद उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर कुल 633 विकेट का आंकड़ा पार किया. राशिद खान के इस शानदार प्रदर्शन से उनकी टीम एमआई केपटाउन ने 39 रन से मैच जीत लिया और फाइनल में जगह बनाई.

राशिद खान की खुशी और आगे के लक्ष्य

राशिद खान ने इस रिकॉर्ड को लेकर अपनी खुशी जताई और कहा कि वह इस उपलब्धि को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर 10 साल पहले उनसे पूछा गया होता कि क्या वह कभी इस मुकाम तक पहुंच पाएंगे, तो वह खुद भी यकीन नहीं करते. राशिद ने कहा, "यह एक शानदार उपलब्धि है. डीजे ब्रावो जैसे महान गेंदबाज को पछाड़ना गर्व की बात है. मैं आगे भी अपनी गेंदबाजी में सुधार करता रहूंगा और नए रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करूंगा."

कौन हैं राशिद खान के बाद के प्रमुख गेंदबाज?

राशिद खान के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में सबसे करीब गेंदबाज हैं, सनल नाराइन, इमरान ताहिर और शाकिब अल हसन. लेकिन इन में से केवल सनल नाराइन ही राशिद खान के रिकॉर्ड के करीब हैं, जिन्होंने अब तक 574 विकेट लिए हैं. हालांकि, राशिद खान के पास अभी काफी समय है और वह अपनी गेंदबाजी से आगे भी नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं.