menu-icon
India Daily

Ranji Trophy 2024-25: दिल्ली की टीम का हुआ ऐलान, विराट-पंत बाहर, कौन बना कप्तान?

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में दिल्ली की टीम बेहतर प्रदर्शन करने और अपने अभियान की जोरदार शुरुआत करने के लिए तैयार है. पहले 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat kohli, rishabh pant
Courtesy: Twitter

Ranji Trophy 2024-25: 11 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारत के सीनियर और जूनियर दोनों खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. पहले और दूसरे मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम का ऐलान कर दिया गया है. पहला मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ होगा, जबकि दूसरा मैच तमिलनाडु से होना है. इन दोनों ही मैचों के लिए हिम्मत सिंह को कप्तान बनाया गया है.

कोहली और पंत नहीं होंगे शामिल

दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम के पहले दो मैचों के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को टीम में शामिल नहीं किया गया है.  इससे पहले DDCA ने 84 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कोहली और पंत के नाम शामिल थे, लेकिन अब जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी, तो इन दोनों को दिल्ली की 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है.

हिम्मत सिंह होंगे कप्तान

हिम्मत सिंह को दिल्ली की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.  आयुष बडोनी, नवदीप सैनी, और यश ढुल जैसे खिलाड़ी भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

सिमरजीत सिंह की फिटनेस पर सवाल

तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की फिटनेस को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं, और अगर वो फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह दिविज मेहरा खेल सकते हैं.

दिल्ली की टीम (पहले 2 मैचों के लिए)

हिम्मत सिंह (कप्तान), आयुष बडोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर) सनत सांगवान, ध्रुव कौशिक, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, मयंक रावत, क्षितिज शर्मा, प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, नवदीप सैनी, हिमांशु चौहान, सिमरजीत सिंह */ दिविज मेहरा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, मनी ग्रेवाल, शिवांक वशिष्ठ