menu-icon
India Daily

Ranji Trophy Live Streaming: रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा की वापसी कब और कहां देख सकते हैं लाइव

Ranji Trophy Live Streaming: अगर रोहित की बात करें तो वे एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस मैच को दर्शक टेलीनिजन पर लाइव नहीं देख सकते हैं. हालांकि, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प होने वाली है. अगर दर्शकों को इस मैच का मजा लाइव लेना है तो वे जियो सिनेमा के एप्प और वेबसाइट पर ले सकते हैं.

Rohit Sharma
Courtesy: @ImRo45

Ranji Trophy Live Streaming: भारत के कप्तान रोहित शर्मा का इन दिनों टेस्ट फॉर्मेट में खराब रहा है. ऐसे में उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. हालांकि, रोहित ने खराब फॉर्म को देखते हुए इससे बाहर निकले के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. रोहित अब रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

भारतीय कप्तान 2015 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस भी उनकी वापसी को देखने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं. रोहित लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में फेल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें घरेलू क्रिकेट का रूख करना पड़ा. ऐसे मे हम इस आर्टिकल के माध्यम से ये जानने वाले हैं कि आखिर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच को हम लाइव कहां पर देख सकते हैं.

एक दशक बाद होगी रोहित शर्मा की वापसी

अगर रोहित की बात करें तो वे एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित ने आखिरी बार इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए साल 2015 में खेला था और अब 10 सालों बाद एक बार फिर वे वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. रोहित ने आखिरी बार कोई घरेलू मैच 2018 में खेला था, जब वे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे.

कब शुरू होगा मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच

अगर इस मैच को देखें तो इसकी शुरूआत सुबह 9:30 बजे से होने वाली है. ये मैच मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकैडमी में खेला जाना है. इस मैच में मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते हुए नजर आने वाले हैं और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

कहां देख सकेंगे मैच

इस मैच को दर्शक टेलीनिजन पर लाइव नहीं देख सकते हैं. हालांकि, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प होने वाली है. अगर दर्शकों को इस मैच का मजा लाइव लेना है तो वे जियो सिनेमा के एप्प और वेबसाइट पर ले सकते हैं.

मुंबई टीम : रोहित शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, आयुष म्हात्रे, सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, हिमांशु सिंह, एम जुनेद खान, रॉयस्टन डायस, पृथ्वी शॉ, तनुष कोटियन, कर्ष कोठारी, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिल्वेस्टर डिसूजा, सिद्धांत अद्धतराव, शिवम दुबे.