Rohit Sharma in Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित ने इसी कड़ी में रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया था और वे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, इस दौरान भी उनका बल्ला नहीं चला और 19 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाकर ऑउट हो गए.
रोहित पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में फेल हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने तमाम आलोचनाओं के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला किया था. रोहित से उम्मीद थी कि वे रणजी ट्रॉफी में अच्छी पारी खेलकर अपनी वापसी का ऐलान करेंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और वे मात्र 3 रन बनाकर ऑउट हो गए.
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद मुंबई के लिए यशस्वा जायसवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान पर उतरे. हालांकि, ये दोनों ही बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और जल्द ही ऑउट हो गए.
रोहित ने इस मुकाबले में 19 गेंदों का सामना करते हुए 3 रनों की पारी खेली. इस तरह से 10 सालों बाद रणजी में उनकी वापसी यादगार नहीं रही. शर्मा के अलावा जायसवाल भी 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर ऑउट हो गए और मुंबई की टीम इस मुकाबले में मुश्किल में दिखाई दे रही है. रोहित ने एक बार फिर से अपने फैंस को निराश किया है और उनकी खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है.
बता दें कि शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में रोहित ने 10 सालों बाद वापसी की थी. ऐसे में फैस को उम्मीद थी कि वे धमाकेदार पारी के साथ अपनी वापसी का ऐलान करेंगे लेकिन भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर सके और 3 रन बनाकर ऑउट हो गए. अब दूसरी पारी में हिटमैन से एक शानदार इनिंग की उम्मीद होगी कि वे अच्छा प्रदर्शन करें.