menu-icon
India Daily

Ranji Trophy Final: खिताबी मुकाबले में चला अय्यर-रहाणे का बल्ला, जीत के करीब पहुंची मुंबई

Ranji Trophy Final: मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर-मुशीर खान और आजिक्य रहाणे ने बेहतरीन पारी खेली है. तीनों की पारी के दम पर मुंबई मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shreyas Iyer- Aajikya Rahane

Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में जहां मुशीर खान का बल्ला जमकर बोला. वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और मुंबई के कप्तान आजिंक्य रहाणे का बल्ला भी बोला है. इन तीनों के बल्लेबाजी के दम पर मुंबई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में विदर्भ के सामने मुंबई ने 528 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा है.

शतक से चूंके अय्यर 

भारत-इंग्लैंड सीरीज से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर का बल्ला रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जमकर बोला है. उन्होंने 111 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के के साथ 95 रनों की पारी खेली. वो शतक बनाने से जरूर चूंके. लेकिन पिछले दिनों से झेल रहे आलोचनाओं के बीच अय्यर की ये पारी टीम के लिए संजीवनी का काम की. अय्यर की इस पारी के बदौलत मुंबई ने दूसरी पारी में 418 रन बनाए. 

मुशीर ने लगाया शतक

वहीं अंडर-19 में धूम मचाने वाले मुशीर खान ने बेहतरीन बल्लेबजी करते हुए 136 रनों की शतकीय पारी खेली. मुशीर ने अपनी इस पारी में 10 चौके लगाए. इसके साथ ही मुशीर ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड ब्रेक किया. 

मुकाबले की दूसरी पारी में मुंबई के कप्तान और भारत के दिग्गज खिलाड़ी आजिंक्य रहाणे ने भी 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रहाणे ने अपने इस पारी में 5 चौका और 1 छक्का भी लगाया. 

विदर्भ के सामने 528 रन का लक्ष्य

वहीं मुकाबले की बात करें तो मुंबई दूसरी पारी के आधार पर विदर्भ को जीत के लिए 538 रनों लक्ष्य दिया है. जिसके जवाब में खेलने उतरी विदर्भ ने अंतिम पारी में 10 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं. अभी भी जहां विदर्भ को जीत के लिए 528 रनों की दरकार हैं वहीं रणजी के बादशाह मानी जाने वाली मुंबई को जीत के लिए 10 विकेट चाहिए.