menu-icon
India Daily

Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा ने झारखंड को झकझोरा, दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास

Ranji Trophy:  रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खूब चला है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा ने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
cheteshwar pujara

Ranji Trophy:  रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खूब चला है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा ने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया है. वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ही पुजारा लय में लौट आए हैं.

पुजारा ने 346 गेंदों में 30 चौकों की मदद से 243 रन बनाए. अनुभवी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया.

 

पारी को आगे बढ़ाया

शनिवार को पुजारा ने मौजूदा रणजी चैंपियन के लिए नाबाद शतक जड़ा था. स्टंप्स के समय वह 157 रन पर नाबाद थे और 23 रन पर प्रेरक मांकड़ उनका साथ दे रहे थे. सौराष्ट्र, जिसने पहले दिन चिराग जानी के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लेने के साथ झारखंड को 142 रन पर समेट दिया था. 

फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर का ये 17वां दोहरा शतक है. पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक डॉन ब्रेडमैन ने लगाए हैं. उन्होंने 37 दोहरे शतक जड़े थे. वैली हैमंड ने 36 दोहरे शतक लगाए थे और वह दूसरे नंबर पर हैं. चेतेश्वर पुजारा का रणजी ट्रॉफी में ये 8वां दोहरा शतक है. इसी के साथ उन्होंने अजय शर्मा और अभिनव मुकुंद को पीछे कर दिया है. इन दोनों ही प्लेयर्स ने रणजी ट्रॉफी में 7-7 दोहरे शतक लगाए हैं.