रणजी ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई और विदर्भ की टीमें आमने-सामने हैं. इस रोमांचक मैच में फिलहाल विदर्भ की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने अपनी पहली पारी में शानदार 383 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, मुंबई की पहली पारी लड़खड़ा गई है और इसका श्रेय जाता है विदर्भ के एक 25 वर्षीय गेंदबाज को जिसने अपने घातक स्पेल से मुंबई के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया.
मुंबई की टीम ने अपनी पहली पारी में 113 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. युवा गेंदबाज ने मुंबई के खेमे में तहलका मचा दिया. मुंबई की पारी का 41वां ओवर पार्थ रेखाडे ने फेंका. उन्होंने अपने इस ओवर की पहली ही गेंद पर मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को भी अपना शिकार बनाया. यानी पार्थ रेखाडे ने 5 गेंदों में ही मुंबई के इन 3 स्टार बल्लेबाजों को आउट कर दिया.
पार्थ रेखाडे का कमाल
स्पिनर पार्थ रेखाडे का ये दूसरी ही फर्स्ट क्लास मैच है. उन्होंने डेब्यू मैच में भी कमाल किया था. अपने डेब्यू मैच में 54 रन बनाए थे और 4 विकेट हासिल किए थे. लिस्ट ए मैच में पार्थ ने 9 विकेट लिए हैं.
मुंबई की टीम पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है. उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन भी नहीं हैं. ऐसे में मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को इस संकट से बाहर निकालना होगा.