रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में एक बार फिर शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जब मुंबई के बड़े नाम जैसे रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज बड़े स्कोर के लिए जूझ रहे थे, तब मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपनी बैटिंग से न केवल सबका ध्यान आकर्षित किया, बल्कि अपनी टीम को मुश्किल हालात से बाहर भी निकाला.
मुंबई की दूसरी पारी में जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, तब शार्दुल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से एक शानदार शतक जड़ दिया. इस शतक ने न केवल मुंबई की स्थिति को मजबूत किया, बल्कि विपक्षी टीम के लिए भी परेशानी का कारण बना. शार्दुल का यह शतक उनके फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा शतक था, और दोनों बार उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में मुंबई की टीम को संभाला है. उन्होंने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था.
शार्दुल ने मुंबई को संकट से बाहर निकाला
पहले शतक के दौरान भी शार्दुल ने मुंबई को संकट से बाहर निकाला था, और अब एक बार फिर से उन्होंने यही कमाल किया. शार्दुल की पारी ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि एक प्रभावशाली बल्लेबाज भी हैं, जो मुश्किल वक्त में अपनी टीम का साथ देते हैं.
रोहित-रहाणे और यशस्वी हुए फ्लॉप
इस शतक की वजह से मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में एक मजबूत स्थिति बनाई और मैच में वापसी की उम्मीदें फिर से जगा दीं. मुंबई ने दूसरी पारी में 91 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. टीम ने 7वां विकेट 101 रनों के स्कोर पर गंवाया. इसके बाद शार्दुल और तनुष कोटियन ने खूंटा गाड़ दिया. शार्दुल ने खुलकर बल्लेबाजी की और 112 गेंदों में 104 रन बनाए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित दोनों इनिंग में फ्लॉप रहे. रोहित पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि दूसरी पारी में 28 रनों का योगदान दिया. ओपनर यशस्वी जयसवाल पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए थे. दूसरी पारी में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रहाणे भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए.