Ranji Trophy 2024: 4 मैच 5 शतक और 775 रन...12th फेल' फिल्म के डायरेक्टर के बेटे ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ranji Trophy 2024, Agni Chopra: 25 साल के अग्नि देव चोपड़ा रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन का 5वां शतक ठोक विश्व रिकॉर्ड बनाया है. 

Ranji Trophy 2024, Agni Chopra:  भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी 2024 का रोमांच चल रहा है. इस सीजन अगर किसी बल्लेबाज का बल्ला आग उगल रहा है तो वो अग्नि चोपड़ा हैं. यह उनका डेब्यू सीजन है. अपने डेब्यू सीजन के हर एक मुकाबले में वह नया कीर्तिमान रच रहे हैं. अब एक बार फिर इस खिलाड़ी ने धमाका किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. अग्नि चोपड़ा ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास करियर के शुरुआती 4 मैचों में लगातार 4 सेंचुरी जमाई हैं. 

मिजोरम के लिए किया था डेब्यू, सीजन की लीड रन स्कोरर

अग्नि चोपड़ा मिजोरम टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इस साल सिक्किम के खिलाफ प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उनका बल्ले रनों की बारिश कर रहा है. 4 प्रथम श्रेणी मैचों में इस 25 साल के बल्लेबाज ने 4 शतक ठोक क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. उन्होंने अब तक 775 रन बनाए हैं और सीजन का लीड रन स्कोरर भी हैं.

इन 4 टीमों के खिलाफ लगाए शतक

अग्नि देव चोपड़ा ने सबसे पहले सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और अब मेघालय के खिलाफ सेंचुरी ठोकी. अपने पहले मैच में अग्नि चोपड़ा ने  सिक्किम के खिलाफ 166 और 92 रन की पारी खेली थी. फिर नागालैंड के खिलाफ 166 और 15 रन बनाए, फिर अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 और 10 रन की पारी खेली, अब उन्होंने मेघालय के खिलाफ पहली पारी में 105 जबकि दूसरी पारी में 101 रन बनाए हैं.

विधू विनोद चोपड़ा के बेटे हैं अग्नि

अग्नि देव चोपड़ा हाल में आई सुपरहिट मूवी  '12th फेल के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. उनकी मां का नाम नुपमा चोपड़ा हैं, जो जानी-मानी  लेखक, पत्रकार और फ़िल्म समीक्षक हैं. 

रणजी ट्रॉफी 2024 में अग्नि चोपड़ा का प्रदर्शन

इस सीजन अग्नि चोपड़ा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह 4 मैचों की 8 पारियों में 775 रन बना चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 96.28 का रहा है. उन्होंने कुल 5 शतक जमाए हैं. वो इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले बैटर भी हैं.