menu-icon
India Daily

Cheteshwar Pujara Centruy: राजकोट में गरजा पुजारा का बल्ला, 63वीं सेंचुरी ठोक रचा इतिहास

Cheteshwar Pujara Centruy: टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी 2024 में जलवा दिखा रहे हैं. अब उन्होंने एक और शतक ठोक दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara Centruy: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. तीसरा टेस्ट राजकोट में चल रहा है, जिसमें टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. इस सीरीज के लिए स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इस बीच राजकोट में ही चेतेश्वर पुजारा ने शतक ठोक धमाल मचा दिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मणिपुर के खिलाफ 105 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका 63वां शतक है. 

दरअसल, राजकोट के सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड ए सौराष्ट्र और मणिपुर की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. सौराष्ट्र ने पहली परी में 529 रन बनाए हैं. टीम के लिए तीन खिलाड़ियों ने शतक जमाए. कप्तान अर्पित वासवदा ने 148 रन बनाए, प्रेरक मांकड़ ने 173 जबकि पुजारा ने 108 रनों की पारी खेली, जिसके जबाव में मणिपुर पहली पारी में 142 रनों पर सिमट गई और दूसरी पारी में 55 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. आज तीसरे दिन का खेल चल रहा है, मणिपुर अभी भी 332 रन पीछे है.

रणजी ट्रॉफी में आग उगल रहा पुजारा का बल्ला 

रणजी ट्रॉफी में पुजारा रनों की बारिश कर रहे हैं. इस सीजन उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है. वे बड़ी पारियां खेलकर टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे हैं. इस साल पुजारा ने रणजी में 243*, 49, 43, 43, 66, 91, 3, 0, 110, 25 और 108 रनों की पारी खेली हैं. 

इस खास क्लब में शामिल हुए पुजारा

खास बात ये है कि चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे ऊपर 81-81 शतक के साथ सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर काबिज हैं. 68 शतक के साथ दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. 

टीम इंडिया में वापसी का इंतजार 

एक वक्त टीम इंडिया की दावार कहलाने वाले पुजारा इन दिनों टीम से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट पिछले मैच जून 2023 में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल था, जिसमें भारत को हार मिली थी. इसके बाद से ही पुजारा की टीम में वापसी नहीं हुई, उन्हें यशस्वी जायसवाल ने रिप्लेस कर दिया है.