Ranji Trophy 2024: मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई को पारी और 70 रनों से धमाकेदार जीत मिली है. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई का ये 47वां मौका है जब वो फाइनल में पहुंची है. मुंबई के इस कमाल ने उसके लोहा का मानने के लिए अन्य टीमों को विवश कर दिया. मुंबई की इस जीत के हीरो भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर रहे. उन्होंने अपने बैट और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया.
शार्दुल ठाकुर ने कठिन परिस्थिति में मुंबई को संभाला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई पहली पारी में 106 रन पर ही अपना 7 विकेट जवां चुकी थी. उसके बाद शार्दुल ने पहले विकेटकीपर हार्दिक के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और फिर तनुष कोतिन का साथ दिया. इस पारी में शार्दुल ने 109 रन बनाए. ये शार्दुल का घरेलू क्रिकेट में पहला शतक भी है. वहीं उसके साथ ही शार्दुल ने गेंद से भी 4 विकेट अपने नाम किए. इसी वजह से उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी दिया गया.
आजिंक्य रहाणे-श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप
मुंबई के कप्तान आजिंक्य रहाणे सेमीफाइनल में फ्लॉप नजर आए. उन्होंने 19 रनों का पारी खेली. वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुंबई टीम के प्लेयर अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके. वो महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पृथ्वी शॉ भी फ्लॉप रहे. इसके अलावा तमिलनाडु की ओर से खेलने उतरे साई सुदर्शन भी फ्लॉप साबित हुए. वो दोनों पारियों में महज 5 रन बना सके.