Ranji Trophy 2024: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस महीने इंग्लैंड टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आ रही है. इसके लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. युवा खिलाड़ी इस सीरीज में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. 5 जनवरी से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली के जिगरी देवदत्त पडिक्कल ने बल्ले से कमाल किया और 193 रनकूट टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पडिक्कल का यह तीसरा शतक लगाया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है.
Also Read
- MS Dhoni Smoking Hookah Video: क्या सचमुच हुक्का पी रहे धोनी? इस वीडियो को देख फैंस हैरान
- अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट...धोती-कुर्ता में खिलाड़ी लगा रहे चौके-छक्के, संस्कृत में कॉमेंट्री, विजेता टीम करेगी रामलला के दर्शन
- England Lions vs India A: इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए का ऐलान, पाटीदार समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा, देखें सीरीज का शेड्यूल
Well played, Devdutt Padikkal...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2024
193 (216) with 24 fours and 4 sixes - a royal performance in the Ranji Trophy opener for Karnataka. pic.twitter.com/DzbhgZ9WjF
दरअसल, रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और पंजाब के बीच ग्रुप सी के तहत हुबली में मुकाबला खेला जा रहा है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 152 रनों पर सिमट गई. इसके बाद पहली पारी में बैटिंग करने आई कर्नाटक के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल खाता खोले बिना आउट हुए. फिर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे पडिक्कल ने कमाल किया और 216 गेंदों पर 193 रन ठोके. उन्होंने इस पारी में 24 चौके और 4 छक्के लगाए.
पडिक्कल ने शुरुआत में कुछ वक्त लिया. जब क्रीज पर आंखें जमा लीं तो फिर पारी को गति दी. उन्होंने 89.35 के स्ट्राईक रेट से बैटिंग की. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने रविकुमार समर्थ के साथ 76 रन जोड़े. फिर मनीष पांडे के साथ मिलकर 234 रनों की बढ़िया साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. लेकिन फिर 75.4 ओवर में वह बाएं हाथ के स्पिनर Prerit Dutta का शिकार बने. इसके बाद मनीष पांडे को अर्शदीप सिंह ने आउट किया.
देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. विराट कोहली भी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने आरसीबी के लिए बढ़िया पार्टनरशिप की हैं. इस सीजन पडीक्कल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे, लेकिन आईपीएल 2024 से पहले यह खिलाड़ी बढ़िया फॉर्म में है और रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में उसने अपने इरादे साफ कर दिए हैं.
कर्नाटक के लिए देवदत्त पडीक्कल (193 रन) के अलावा मनीष पांडे (118 रन) ने बढ़िया पारी खेली. इन दोनों के शतकों के दम पर टीम ने दूसरे दिन स्टंप तक छह विकेट पर 461 रन बनाए हैं. इस तरह उसे पहली पारी के आधार पर 309 रन की बढ़त मिल गई है.