menu-icon
India Daily

Ranji Trophy: विदर्भ ने मुंबई को हराकर फाइनल में बनाई जगह, केरल के खिलाफ इस दिन होगी खिताबी जंग

विदर्भ क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में मुंबई को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले सीजन में मुंबई के हाथों हारकर विदर्भ के फाइनल में जीतने का सपना टूट गया था, लेकिन इस बार विदर्भ ने मुंबई को 80 रन से मात दी और अपनी हार का बदला लिया.

Vidharbha Cricket team
Courtesy: X

Ranji Trophy: विदर्भ क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में मुंबई को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले सीजन में मुंबई के हाथों हारकर विदर्भ के फाइनल में जीतने का सपना टूट गया था, लेकिन इस बार विदर्भ ने मुंबई को 80 रन से मात दी और अपनी हार का बदला लिया. अब विदर्भ के सामने फाइनल में केरल की टीम होगी, जो पहले ही अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है.

विदर्भ ने मुंबई को हराया

विदर्भ ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को शिकस्त दी. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन मजबूत शुरुआत की थी, जिसमें ध्रुव शोरे और दानिश मलिवार की मेहनत से टीम 350 रन के पार पहुंची. हालांकि, शिवम दुबे के शानदार पांच विकेट की मदद से मुंबई ने विदर्भ को 400 रन के अंदर ही रोका.

मुंबई ने जब जवाबी पारी खेली, तो उसकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गई. अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, और शिवम दुबे जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. मुंबई की टीम केवल 270 रन ही बना सकी, जिसमें आकाश आनंद का शतक (106 रन) ही प्रमुख था. विदर्भ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 213 रन से पीछे छोड़ दिया.

यश राठौड़ की ऐतिहासिक पारी

विदर्भ की दूसरी पारी में शुरुआत थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन यश राठौड़ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया. राठौड़ ने 151 रन बनाए, जो रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ खेले गए एक यादगार पारी के रूप में दर्ज हो गई. उनकी पारी की मदद से विदर्भ ने 292 रन का स्कोर खड़ा किया, जबकि मुंबई के गेंदबाजों में शम्स मुलानी ने 6 विकेट लेकर अपनी टीम का बचाव करने की पूरी कोशिश की.

फाइनल में होगा केरल से मुकाबला

अब विदर्भ की टीम केरल के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, और देखने लायक होगा कि कौन सी टीम रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम करती है.