menu-icon
India Daily

Ranji Trophy: UP टीम में इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह, रिंकू सिंह बाहर, आर्यन बने कप्तान

Ranji Trophy 2024-2025: इस साल टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. यूपी की टीम नई ऊर्जा के साथ रणजी ट्रॉफी के लिए तैयार है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ranji Trophy 2024-25
Courtesy: Twitter

Ranji Trophy 2024-2025: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने रणजी ट्रॉफी 2024-2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस बार 30 से अधिक खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. रिंकू सिंह और ध्रुव जुरैल रणजी जैसे स्टार प्लेयर इस सीजन में नहीं खेलेंगे. इसका कारण सामने नहीं आया है. आर्यन जुयाल को कप्तानी सौंपी गई है.

पहला मैच- यूपी बनाम बंगाल (11 अक्टूबर)

यूपी का पहला मैच बंगाल के खिलाफ इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. बंगाल की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. इस मैच में निखिल ए पटवर्धन और तपन शर्मा अंपायरिंग करेंगे.

दूसरा मैच- यूपी बनाम हरियाणा (18 अक्टूबर)

यूपी का दूसरा मुकाबला डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच के अंपायर साई दर्शन कुमार एमजी और खालिद हुसैन ए सैय्यद होंगे, जबकि मैच रेफरी राजीव सेठ होंगे.

तीसरा मैच- यूपी बनाम कर्नाटक (13 नवंबर)

तीसरा मैच यूपी और कर्नाटक के बीच इकाना स्टेडियम में 13 नवंबर को खेला जाएगा.

यूपी का रणजी स्क्वाड 2024-2025

आर्यन जुयाल (कप्तान) स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, नितीश राणा, सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, आकिब खान, विपुराज निगम, यश दयाल, शिवन शर्मा, सिद्धार्ध यादव, माधव कौशिक, विजय कुमार, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), कृतज्ञ सिंह

स्टैंडबाई खिलाड़ी- अटल बिहारी राय, प्रिंस यादव, अभिषेक गोस्वामी, विनीत पंवार, वैभव चौधरी, कार्तिकेय जायसवाल