Champions Trophy 2025

Ranji Trophy: करुण नायर रूकने का नाम नहीं ले रहे, रणजी फाइनल में धमाकेदार शतक जड़कर BCCI को फिर दे दी चुनौती!

भारत के स्टार बल्लेबाज करूण नायर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी रखा है और उन्होंने फाइनल मुकाबले में एक और शतक ठोक दिया है. नयर ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है.

Social Media

Karun Nair, Ranji Trophy 2024-25: भारत के स्टार बल्लेबाज करूण नायर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी रखा है और उन्होंने फाइनल मुकाबले में एक और शतक ठोक दिया है. नयर ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है. नायर का पिछले कुछ समय से बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है और इसी कड़ी में विदर्भ के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ फाइनल में शतक लगाया है.

बता दें कि नायर ने पिछले कुछ समय से लागतार शानदार प्रदर्शन किया है और इसी कड़ी में करूण का बल्ला जमकर हल्ला बोला है. नायर ने विदर्भ के लिए खेलते हुए फाइनल में कप्तान के तौर पर शतक लगा दिया है. उनके इस शतक से टीम ने एक अच्छा स्कोर बना लिया है और वे अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

करूण नायर का शतक

नायर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली है. बता दें कि इस घरेलू सीजन में उनका ये 9वां शतक है और इस सीजन स्टार बल्लेबाज का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. नायर ने 193 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. इसी के साथ उन्होंने शतक पूरा किया और टी ब्रेक से पहले ही उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की.

रणजी में नायर का शानदार प्रदर्शन

इस सीजन रणजी ट्रॉफी में नायर ने शानदार प्रदर्शन किया है और 9 मुकाबले खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 55 की औसत के साथ 828 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.