Ajinkya Rahane: भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का अंतिम चरण खेला जा रहा है. फिलहाल सभी टीमें क्वार्टरफाइनल खेल रही हैं और इसी कड़ी में मुंबई और हरियाणा की टीम आमने-सामने है. इस मुकाबले में मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शतकीय पारी खेली है और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा है. बता दें कि इससे पहले पहली पारी में मुंबई की टीम ने 14 रनों की बढ़त हासिल की थी. अब रहाणे अपने शतक की दम पर टीम को मैच में वापस लेकर आए हैं.
बता दें कि पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने 2023-24 सीजन में रणजी ट्रॉफी को अपने नाम किया था. ऐसे में अब एक बार फिर से रहाणे की कप्तानी में टीम अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहेगी. इसी वजह से मुंबई को अगर सेमीफाइल तक का सफर तय करना है, तो उन्हें इस मैच में जीत हर हाल में दर्ज करनी होगी.
हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में दूसरी पारी में कप्तान रहाणे का बल्ला जमकर हल्ला बोला. हरियाणा के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए रहाणे ने 165 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और मुंबई को मैच में मजबूत स्थिति में बनाए रखा है. स्टार बल्लेबाज ने मुकाबले में 180 गेंदों का सामना करते हुए 108 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके निकले.
इसके अलावा रहाणे इस मुकाबले की पहली पारी में 31 रन बना सके थे और इस शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके थे. हालांकि, दूसरी इनिंग में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली है और अपनी टीम को लगभग जीत की स्थिति में पहुंचा दिया है.
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पहली इनिंग में 315 रन बनाए थे. उनके लिए शम्स मुलानी ने 91 रन, जबकि तनुष कोटियान ने 97 रनों की अहम पारी खेली थी.