Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी के मैच में विराट कोहली के दोस्त और आईपीएल में खेलने वाले सुयश प्रभुदेसाई ने धाकड़ पारी खेली. सुयश प्रभुदेसाई ने 197 रन बनाए. गोवा के लिए खेलने वाले सुयश प्रभुदेसाई ने रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार पारी को अंजाम दिया. गोवा के लिए ही खेलने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी तेजतर्रा पारी खेली.
सुयश प्रभुदेसाई ने गोवा के लिए खेलते हुए पहली पारी में 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 197 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नंबर सात पर उतरे दीपराज गांवकर ने 101 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 115* रनों की पारी खेली. नंबर आठ पर खेलने आए अर्जुन तेंदुलकर ने 60 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 70 रन बनाए.
गोवा ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पारी 7 विकेट पर 618 रन बनाकरघोषत कर दी. दूसरा दिन खत्म होने तक पहली पारी के लिए बैटिंग के लिए उतरी चंडीगढ़ ने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन स्कोर कर लिए हैं. टीम के लिए अरसलान खान 41 रन बनाकर और अर्पित पन्नू 5 रनों पर नाबाद हैं. गोवा ने रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला त्रिपुरा के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 237 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.