menu-icon
India Daily

'युवराज ने मेरे लिए प्रैक्टिस छोड़ी...', पंजाब के इस खिलाड़ी ने बताया पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किस तरह से उनकी की मदद

Ramandeep Singh: युवराज सिंह छह साल पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आज भी वे भारतीय क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अपनी क्रिकेटिंग यात्रा के दौरान कई युवा खिलाड़ियों की मदद की है, जिनमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे नाम शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Yuvraj Singh
Courtesy: Social Media

Ramandeep Singh: युवराज सिंह छह साल पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आज भी वे भारतीय क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अपनी क्रिकेटिंग यात्रा के दौरान कई युवा खिलाड़ियों की मदद की है, जिनमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि, अब युवराज अपना अधिकांश समय गोल्फ के मैदान पर बिताते हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की चमक अब भी बरकरार है.

पंजाब के खिलाड़ी रामदीप सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर युवराज सिंह के साथ अपने संबंधों और उनके द्वारा दी गई मदद के बारे में खुलकर बताया. रामदीप ने बताया कि युवराज हमेशा उनके साथ संपर्क में रहते हैं और उनका मार्गदर्शन करते रहते हैं.

रमनदीप सिंह ने युवराज सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा

रामदीप ने कहा, "मैं हमेशा युवराज पाजी से बातचीत करता रहता हूं. वह पंजाब से हैं, और मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरी बल्लेबाजी देखी है. जब कोविड की पाबंदियां हटा दी गई थीं, तब हम PCA स्टेडियम में प्रैक्टिस करते थे. उस समय युवराज पाजी भी वहां आते थे. एक दिन, उन्होंने मेरे लिए अपनी प्रैक्टिस छोड़ दी और सेंटर विकेट की व्यवस्था की. वह पूरे दोपहर उंमपायर की जगह खड़े रहे और मेरी बल्लेबाजी के वीडियो रिकॉर्ड किए. फिर उन्होंने उन वीडियो को मेरे साथ शेयर किया और मुझे सलाह दी कि मुझे क्या सुधारने की जरूरत है, क्या अच्छा कर रहा हूं और क्या नहीं कर रहा हूं."

रमनदीप ने युवराज की तारीफ में पढ़े कसीदे

रामदीप ने युवराज सिंह की उदारता और उनके बड़े दिल की तारीफ करते हुए कहा, "युवराज पाजी का दिल बहुत बड़ा है. वह क्रिकेटर से भी बड़े इंसान हैं. वह हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं. उन्होंने शुबमन, अभिषेक, अनमोलप्रीत सिंह, और प्रभसिमरन जैसे खिलाड़ियों की भी मदद की है. जब बात बल्लेबाजी की आती है, तो ये सभी खिलाड़ी अपनी समस्याओं के लिए युवराज सिंह से सलाह लेते हैं. और युवराज पाजी कभी भी उनका फोन नहीं टालते. यह सच है कि वह हमेशा अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर दूसरों की मदद करते हैं."