Ramandeep Singh: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रमनदीप सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. रमनदीप ने बताया कि KKR के खिलाड़ी अपनी फ्री टाइम में गेमिंग ऐप्स पर बहुत सट्टा लगाते हैं और इनमें से कई खिलाड़ी बहुत ज्यादा सट्टा लगाते हैं.
रमनदीप सिंह ने एक पॉडकास्ट में बताया कि आईपीएल के दौरान खिलाड़ी FIFA और पोकर जैसे गेम्स में भारी सट्टा लगाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन गेम्स में दांव लाखों रुपए तक पहुंच सकते हैं. रमनदीप के अनुसार KKR के खिलाड़ियों का सट्टा लगाना अब एक सामान्य सी बात बन गई है. उन्होंने खुलासा किया कि KKR के खिलाड़ी अपनी फ्री टाइम में इन खेलों में हिस्सा लेते हैं. खिलाड़ी इसमें कभी-कभी 20-25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख तक लगाते हैं. खासकर FIFA खेलने के दौरान यह दांव लगते हैं.
रमनदीप ने यह भी बताया कि श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, वैभव अरोड़ा और विवेक सिंह जैसे खिलाड़ी FIFA के एक्सपर्ट हैं. उन्होंने कहा कि “विवेक सिंह को FIFA में कोई नहीं हरा सकता. वह सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं.” रमनदीप ने अपनी बातचीत में यह भी बताया कि श्रेयस अय्यर FIFA खेलने में बहुत अच्छे हैं और साथ ही नितीश राणा भी बहुत अच्छे FIFA खिलाड़ी हैं.
हालांकि, FIFA में दांव लगाना एक सामान्य खेल की तरह लगता है, लेकिन जब बात पोकर की आती है तो सट्टा बहुत बड़ा हो जाता है. रमनदीप ने बताया कि पोकर में दांव की रकम 1 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकती है. यह रकम सुनकर सभी हैरान रह गए. उन्होंने कहा, “FIFA में तो ठीक है, लेकिन पोकर में दांव 10 लाख तक पहुंच जाते हैं!”
रमनदीप के इस खुलासे के बाद एक बात और सामने आई कि श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स के कप्तान हैं, जबकि नितीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स से जुड़कर टीम में नई दिशा ली है. KKR ने आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत बैंगलोर के खिलाफ हार से की थी लेकिन 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार वापसी की.