Rajeev Shukla on India Vs Pakistan Bilateral Series: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली. गद्दाफी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को देखने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी पहुंचे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यौता दिया था. मैच के बाद जब राजीव शुक्ला से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ जवाब दिया.
राजीव शुक्ला से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बाइलेट्रल सीरीज हो सकती है? इस पर BCCI अधिकारी ने कहा कि यह सब भारत सरकार की मंजूरी के अधीन है.
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का मुकाबला समाप्त होने के बाद BCCI के वाइस प्रेसिडेंट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "देखिए जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बात है तो यह काफी हद तक स्पष्ट है कि यह फैसला भारत की सरकार का है. हमारी सरकार जो कहेगी हम उसी के मुताबिक काम करेंगे."
राजीव शुक्ला ने आगे कहा, "पाकिस्तान लंबे अंतराल के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. यह बहुत ही अच्छी बात है. PCB ने इस टूर्नामेंट का आयोजना बड़े अच्छे तरीके से किया है."
उन्होंने कहा, "दोनों देश के क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज हो. लेकिन BCCI की यह नीति रही कि दोनों देशों के बीच जब भी कोई सीरीज हो तो एक दूसरे की धरती पर ही हो न कि किसी न्यूट्रल प्लेस पर. वैसे तो हर भारत और पाकिस्तन की सीरीज की मेजबानी की कौन सा देश नहीं करना चाहेगा."
लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 362 रन बनाए थे. लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी. और इस तरह न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया. इस मैच के हीरो रचिन रविंद्र रहे. उन्होंने 101 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. विलियमसन ने भी 102 रन बनाए.