IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम एक बार फिर विवादों के घेरे में है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के एक बड़े अधिकारी ने टीम पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगाया है.
बता दें कि इससे पहले राजस्थान की टीम का इस साल प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. तो वहीं लखनऊ के खिलाफ एक आसान कैच छूटा था, जिसके बाद फैंस ने ये आरोप लगाया था कि राजस्थान की टीम ने मुकाबले को फिक्स कर लिया है.
मैच नंबर 36 में राजस्थान रॉयल्स को 181 रनों का पीछा करना था. कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी, और उनके पास 6 विकेट बाकी थे. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को 2 रनों से जीत दिला दी.
जयदीप बिहानी ने न्यूज18 राजस्थान को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "हमारी टीम अपने घरेलू मैदान पर इतने कम रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी, यह समझ से परे है. यह हार संदिग्ध लगती है." उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के पुराने विवादों का जिक्र करते हुए 2013 के स्पॉट फिक्सिंग कांड को भी याद किया, जिसमें टीम के कुछ खिलाड़ी दोषी पाए गए थे."
राजस्थान रॉयल्स का इतिहास विवादों से भरा रहा है. 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण टीम के कुछ खिलाड़ियों को सजा हुई थी, और फ्रैंचाइजी के मालिक राज कुंद्रा पर सट्टेबाजी के आरोप लगे थे. इसके चलते राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2016 और 2017 के लिए IPL से निलंबित कर दिया गया था. बिहानी ने इन पुराने मामलों का हवाला देते हुए BCCI और अन्य जांच एजेंसियों से इस हार की गहन जांच की मांग की है.
यह हार राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार थी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ भी टीम आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी थी और सुपर ओवर में हार गई थी. 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ राजस्थान अब पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है.