किसकी हॉट तस्वीरें सर्च कर रहे थे रियान पराग? Youtube History ने करा दी फजीहत

Riyan Parag: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने क्रिकेटर रियान पराग की फजीहत करा दी है. रियान पराग ने पुराने समय में इंटरनेट पर कुछ ऐसा सर्च किया था जो अब उनके लिए मुश्किल पैदा कर रहा है.

Imran Khan claims
सोशल मीडिया

आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रर्दशन से टीम में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग एक बार फिर से विवादों से घिर चुके हैं. इस बार उन्हें यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री के कारण काफी जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर रियान पराग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें उनकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री दिख रही है. रियान पराग ने पुराने समय में कभी ऐसा कुछ सर्च किया था जिसको लेकर अब वह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.
 
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल 2024 में कमाल की पारियां खेलकर प्रर्दशन दिखाया था. उनके बल्ले से 500 से ज्यादा रन भी निकले थे. कई सीजन से लगातार फेल हो रहे रियान इस साल टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर सामने आए थे लेकिन आईपीएल खत्म होने के साथ ही रियान का नाम विवादों से जुड़ गया है.

रियान पराग क्रिकेट के साथ-साथ यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग भी करते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने सर्च बार में राइट फ्री म्यूजिक सर्च कर रहे थे. तभी वहां पहले से सर्च की गई चीजें दिखने लगीं. इसमें 'अनन्या पांडे हॉट' और 'सारा अली खान हॉट' जैसे सर्च हिस्ट्री में दिख रहीं थी. किसी यूजर ने उसी वक्त इसका वीडियो बना लिया और उसने यह वीडियो एक्स पर शेयर कर दिया है. उसने कैप्शन में लिखा है. 'रियान पराग की सर्च हिस्ट्री', 'सारा अली खान हॉट', 'विराट कोहली' और 'अनन्या पांडे हॉट.' 

पहले भी विवादों में रहे हैं रियान

रियान पराग का विवादों से पुराना नाता रहा है. आईपीएल के दौरान एक बार उनकी लड़ाई मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल से हुई थी. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिफ्टी लगाने के बाद उन्होंने इशारा किया था कि उनका लेवल ऊपर है. इसके अलावा, अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी रियान विवादों से घिरे रहते हैं. फैंस को उनकी पोस्ट में घमंड दिखता है और फिर इसकी वजह से भी वो खूब ट्रोल किए जाते हैं.

India Daily