menu-icon
India Daily

RR Vs CSK: पहली जीत के बाद इमोशनल हुए राजस्थान के कप्तान रियान पराग, कहा- काफी समय लगा...

RR Vs CSK Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2025 की अपनी पहली जीत दर्ज की. लगातार दो मैच हारने के बाद आखिरकार अपने होम ग्राउंड गुवाहाटी में चेन्नई को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Rajasthan captain Riyan Parag got emotional after first win
Courtesy: Social Media

RR Vs CSK Riyan Parag:  रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ गुवाहाटी में हुए मुकाबले में राजस्थान ने 6 रन से जीत हासिल की. इस जीत के साथ, रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान ने सीजन का पहला मैच जीतने में सफलता पाई. टीम ने 182/9 का स्कोर खड़ा किया, पर रियान पराग का मानना था कि बल्लेबाजी में उनकी टीम थोड़ा और बेहतर कर सकती थी, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग के शानदार प्रदर्शन ने इस कमी को पूरा किया.

मैच के बाद रियान पराग ने कहा, "दो मैचों के बाद काफी समय लगा, लेकिन महसूस हुआ कि यह समय बहुत लंबा था. हम अभी भी मानते हैं कि हम 20 रन कम थे. बीच के ओवरों में हम कुछ जल्दी विकेट खो बैठे थे, लेकिन हमारी गेंदबाजी शानदार रही. हमने दो कठिन मैच खेले थे, लेकिन टीम का यह कहना था कि इन मैचों को भूल कर एक ताजा मानसिकता के साथ अच्छा खेलें."

पराग ने की गेंदबाजी यूनिट की तारीफ

रियान पराग के लिए इस मैच में एक महत्वपूर्ण फैसला था जोफ्रा आर्चर का पूरा ओवर न फेंकना. इस पर पराग ने बताया, "यह एक सिचुएशनल कॉल था, क्योंकि हमारे पास कई विकल्प थे. हम स्थिति का आकलन कर रहे थे और मैं अपने अंदर की भावना के साथ निर्णय लिया."

मैच के बाद रियान पराग ने कहा- "अच्छा महसूस हो रहा है. थोड़ा समय लगा, दो मैच थे लेकिन लंबा लगा. ऐसा लग रहा था कि 20 रन कम थे. हम मिडल ओवर्स में अच्छे जा रहे थे, लेकिन कुछ जल्दी विकेट गवां दिए. लेकिन बॉलर्स ने बहुत अच्छा बॉलिंग किया. बॉलर्स ने हमारे कलेक्टिव प्लान्स को अच्छे से एक्सीक्यूट किया. हमारे दो कठिन मैच रहे हैं, एक में 280 का पीछा किया और दूसरे में 180 का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाए. इस मैच में कुछ ऑप्शन थे, मैं और नितीश भी थे. आज कप्तान के रूप में जो महसूस हुआ, वही किया. फील्डिंग ने उस 20 रन की कमी को पूरा किया, हम डिसांत यादव, हमारे फील्डिंग कोच के साथ काम कर रहे हैं, और ये दिख रहा है."

फील्डिंग साबित हुई मजबूत कड़ी

राजस्थान रॉयल्स की जीत में फील्डिंग का भी अहम योगदान था. पराग ने टीम की शानदार फील्डिंग की सराहना की और कहा, "फील्डिंग हमेशा उन रन को कवर करती है जो हमसे थोड़े कम होते हैं. हम अपने फील्डिंग कोच, दिनेश याग्निक के साथ इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और यह अब दिख रहा है."

CSK की गेंदबाजी में नूर अहमद और माथीशा पाठिराना ने 2-2 विकेट लिए, जबकि खलील अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

राजस्थान की गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा (4/35) ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा, संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने भी एक-एक विकेट लिया. हसरंगा की शानदार गेंदबाजी ने CSK की रन चेज को थाम लिया और RR को महत्वपूर्ण जीत दिलाई.

Topics