menu-icon
India Daily

छक्कों की बरसात, 21 बॉल में 54 रन, ऋचा घोष बनीं सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय बल्लेबाज

ऋचा ने अपनी तेज बैटिंग से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारत के लिए एक नई मिसाल पेश की. इस मैच में उन्होंने मात्र 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज है. इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े छक्के लगाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Richa Ghosh
Courtesy: Social Media

भारत की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से एक नया इतिहास रच दिया है. ऋचा ने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने छक्कों की बरसात करते हुए विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की, जिससे उनके और भारतीय क्रिकेट के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई.

ऋचा ने अपनी तेज बैटिंग से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारत के लिए एक नई मिसाल पेश की. इस मैच में उन्होंने मात्र 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज है. इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े छक्के लगाए. 

देश की अगली स्टार ऋचा घोष? 

ऋचा घोष की इस शानदार पारी ने उन्हें स्टार बना दिया है. उनका आक्रामक खेल और तेज रफ्तार से रन बनाने की क्षमता ने सबका ध्यान खिंचा है. उनके खेल की शैली न केवल भारतीय दर्शकों को प्रेरित करती है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें बहुत सम्मान प्राप्त हो रहा है. ऋचा का यह रिकॉर्ड और उनका प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है. 

30 गेंदों में अर्धशतक

ऋचा की धुआंधार पारी के अलावा भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी शानदार प्रदर्शन किया. मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया,और इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर भारतीय महिला टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.