IPL 2025 CSK vs LSG: राहुल त्रिपाठी ने मार्करम का पकड़ा चमत्कारिक कैच, वीडियो देखकर कपिल देव आ जाएंगे याद
आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले ही ओवर में खलील अहमद ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया, जबकि राहुल त्रिपाठी ने एडेन मार्करम का शानदार कैच लपका.

X
CSK VS LSG: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार शुरुआत की. पहले ही ओवर में खलील अहमद ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया, जबकि राहुल त्रिपाठी ने एडेन मार्करम का शानदार कैच लपका.
राहुल त्रिपाठी ने अपने 100वें IPL मैच को यादगार बनाते हुए पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्करम का शानदार कैच पकड़ा लिया. खलील अहमद ने हार्ड लेंथ पर गेंद फेंकी. मार्करम को लगा कि यह इनस्विंगर है, लेकिन गेंद डेक से उछलकर उनके बल्ले का किनारा लेते हुए हवा में ऊंची चली गई. त्रिपाठी ने मौके को भुनाते हुए शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया और CSK को शुरुआती सफलता दिलाई.