Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के बेटे ने महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट में छक्का मारकर महफिल लूट ली. समित द्रविड़ ने इसी सप्ताह मैसूर वारियर्स के लिए डेब्यू किया था. शुरुआती दो मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने छक्कों की ऐसी बरसात की सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके वीडियो को शेयर करते हुए जमकर तारीफ कर रहे हैं. सुमित द्रविड़ नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने भले ही टीम के लिए कुल 7 रनों का योगदान दिया लेकिन उनके छक्के ने महफिल लूट ली.
बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ी. समित द्रविड़ की टीम 4 विकेट से मैच हार गई लेकिन उनके छक्के ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया. समित बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने 2023-24 की कूचबिहार ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था. समित ने कूचबिहार ट्रॉफी में 8 मैचों में 362 रन बनाए थे. अब एक बार फिर से वह अपने छक्के की वजह से वायरल हो रहे हैं.
Rahul Dravid's son 🔥
— Abhishek (@dksunnyfan) August 16, 2024
pic.twitter.com/kivN6xoyF5
दबाव में समित ने वैसा ही धैर्य और कौशल दिखाया, जिसके लिए उनके पिता राहुल द्रविड़ अपने शानदार करियर के दौरान मशहूर थे. अब पिता की राह पर बेटा भी चल पड़ा है. टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, द्रविड़ समित की क्रिकेट जर्नी में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.
एक यूजर ने उनके वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट में लिखा समित अपने पिता की ही तरह अपना हाथ ऊपर रखते हैं. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि डैडी तरह बेटी भी है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि समित तो राहुल द्रविड़ तो रेप्लिका हैं.