menu-icon
India Daily

Rajasthan Royals के हेडकोच बनकर टीम में लौटे राहुल द्रविड़, जानें कुमार संगकारा का क्या हुआ?

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनाए गए हैं. फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया है. कई दिनों से राहुल के आरआर के कोच बनाए जाने की बात चल रही थी. दूसरी ओर कुमार संगकारा भी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Dravid
Courtesy: @rajasthanroyals

Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा की है. कई दिनों से ये बात चल रही थी कि राहुल द्रविड़ फिर से आरआर के कोच बन सकते हैं. लेकिन अब इसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. वहीं, कुमार संगकार डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेटर की भूमिका में काम करेंगे. अपने कोचिंग में राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. टी20 विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था. अब उनकी जगह भारत के हेड कोच गौतम गंभीर हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम में वापसी की. 2014 में वह राजस्थान रॉयल्स के मेंटर रहे थे.  हालांकि, अंडर 19 टीम इंडिया के लिए कोच बनते ही उन्हें आईपीएल के सभी पदों से इस्तीफा देना पड़ा था. 

2021 में राहुल द्रविड़ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे. लगभग तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने भारतीय टीम को एक अलग ही पायदान पर पहुंचाया है. टीम इंडिया राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. 

रॉयल्स के साथ काम करते रहेंगे कुमार संगकारा

राहुल द्रविड़ के कोच बनाए जाने पर कुमार संगकारा ने कहा, "राहुल इस खेल में खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन एक कोच के रूप में पिछले एक दशक में उन्होंने जो हासिल किया है, वह असाधारण है. एक कोच के रूप में प्रतिभा को निखारने और उन्हें लगातार उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने की उनकी विशेषताएं राजस्थान रॉयल्स को खिताब के लिए आगे चुनौती देने में मदद करेंगी."

ऐसी खबर चली थी कि राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनते ही कुमार संगकारा कोलकाता नाइटराइडर्स के हेडकोच बन सकते हैं. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अपने प्रेस रिलीज से साफ कर दिया है कि दोनों लीजेंड उनके साथ काम करते रहेंगे. 

क्या बोले राहुल द्रविड़

रॉयल्स में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा: "मैं उस फ्रैंचाइजी में वापस आकर खुश हूं जिसे मैंने पिछले कई सालों तक 'घर' कहा है. विश्व कप के बाद, मुझे लगता है कि मेरे लिए एक और चुनौती लेने का अच्छा समय है, और रॉयल्स ऐसा करने के लिए एकदम सही जगह है.पिछले कुछ सालों में राजस्थान रॉयल्स तेजी के साथ आगे बढ़ी है. इसमें  मनोज, जेक, कुमार संगकारा और टीम की कड़ी मेहनत शामिल है.