Champions Trophy debut: पाकिस्तान में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने परचम लहरा दिया है. रचिन वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रचिन रविंद्र ने ताबड़तोड़ 112 रन की पारी खेली.
इस पारी में उनके बल्ले से छक्कों और चौकों की बरसात हुई। 105 गेंदों पर 112 रनों की पारी में रचिन ने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. रचिन के इस शतक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी कुल छठी सेंचुरी पूरी हो गई है. आपको बता दें, इससे पहले उन्होंने साल 2023 में अपना ODI वर्ल्ड कप डेब्यू किया था, जिसमें पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था.यहां हम रचिन रविंद्र द्वारा अपनी पारी के दौरान तोड़े गए 3 बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.
Heroics from Michael Bracewell and Rachin Ravindra guide New Zealand to a win over Bangladesh 👏#ChampionsTrophy #BANvNZ 📝: https://t.co/EUWoijE9q9 pic.twitter.com/Fl49n8uFxT
— ICC (@ICC) February 24, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में शतक
रचिन रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में लेथम और विल यंग दो अन्य बल्लेबाज हैं. दिलचस्प बात यह है कि दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के पहले मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था. लेथम ने अपनी फॉर्म जारी रखी और बांग्लादेश पर जीत में अहम भूमिका निभाई.
आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कीवी
रचिन अब आईसीसी की सफेद गेंद वाली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं. वैश्विक प्रतियोगिताओं में उनके नाम चार शतक हैं. रचिन ने नाथन एस्टल और केन विलियमसन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है. इन दोनों बल्लेबाजों ने 3-3 शतक लगाए हैं. विलियमसन अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा कीवी
रचिन के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के कीवी बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 25 साल और 98 दिन की उम्र में शतक लगाया है. उन्होंने विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने के दौरान 26 साल और 298 दिन की उम्र के थे.
रचिन रविंद्र का चला बल्ला
रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए बल्ले से स्टार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं, क्योंकि उन्होंने 237 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे रचिन ने 105 गेंदों पर 112 रन बनाए. न्यूजीलैंड के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डेवोन कॉनवे का साथ दिया. कॉनवे और रचिन ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. टॉम लैथम और रचिन ने चौथे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचाया. ब्लैककैप्स को जीत की दहलीज पर पहुंचाने के बाद रचिन आउट हो गए.