'मैं बेस्ट स्पिनर्स में से एक, मुझे टेस्ट खिलाओ', इस स्पिनर ने कर दी Team India में शामिल करने की मांग

R Sai Kishore: साई किशोर दलीप ट्रॉफी 2024 में टीम बी के लिए जलवा दिखाते नजर आएंगे. इस टीम में उनके अलावा रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर भी मौजूद हैं. हालांकि साई किशोर ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो इस सीजन के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे.

Twitter
India Daily Live

R Sai Kishore: टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू कर चुके आर साई किशोर ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसे लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं. तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने वाले आर साई किशोर को लगता है कि वो देश के बेस्ट स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं, इसलिए अब उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका मिलना चाहिए.

साई किशोर अगले महीने वाले दलीप ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट की तैयारी में जुटा है. उन्हें टीम बी में जगह मिली है. वो इस टूर्नामेंट के जरिए अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतना चाहते हैं. साई किशोर ने क्या-कुछ कहा है, नीचे जानते हैं....

मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक- साई किशोर

आर साई किशोर ने अपने बयान में कहा 'मुझे लगता है कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हूं. मुझे टेस्ट मैच में उतारो, मैं तैयार हूं. इसलिए, मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं. जडेजा भी हैं, मैंने उनके साथ कभी नहीं खेला है, मैं सीएसके में उनके साथ रहा हूं, लेकिन लाल गेंद के प्रारूप में कभी साथ नहीं खेला. इसलिए, वह जो करते हैं, उसके संदर्भ में यह सीखने का एक अच्छा अनुभव होगा, मैं पहले से कहीं ज्यादा तैयार हूं.'



मैं तैयार हूं

दलीप ट्रॉफी की तैयारियों पर आर साई किशोर ने कहा 'मैं इतना आत्मविश्वासी महसूस करता हूं, क्योंकि मैंने पहले कभी इस तरह की ट्रेनिंग नहीं की. शायद आईपीएल में आने से पहले मैं इस तरह की ट्रेनिंग करता, सुबह 4 बजे उठना, ट्रेनिंग करना और फिर गेंदबाजी करना. मैंने पिछले चार-पांच सालों में इतने घंटे नहीं लगाए हैं, जितने मैंने इस प्री-सीजन में लगाए हैं. आईपीएल के दौरान आपको समय नहीं मिलता, आप रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करते हैं, टीएनपीएल के बाद, मुझे 15-20 दिन का ब्रेक मिला और मैंने इसका बेहतरीन इस्तेमाल किया.'

आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं साई किशोर

आर साई किशोर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल 2024 में उन्हें 5 मैच खेलने मिले, जिनमें उन्होंने 7 विकेट निकाले. वे पिछले सीजन चोटिल हो गए थे, फिर उन्होंने हाल में खत्म हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग के जरिए वापसी की थी है.