R Sai Kishore: टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू कर चुके आर साई किशोर ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसे लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं. तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने वाले आर साई किशोर को लगता है कि वो देश के बेस्ट स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं, इसलिए अब उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका मिलना चाहिए.
साई किशोर अगले महीने वाले दलीप ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट की तैयारी में जुटा है. उन्हें टीम बी में जगह मिली है. वो इस टूर्नामेंट के जरिए अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतना चाहते हैं. साई किशोर ने क्या-कुछ कहा है, नीचे जानते हैं....
Sai Kishore " I have never played alongside Ravindra Jadeja.I have been with CSK, but never played together in red-ball formats, So, it will be a good learning experience if I get to play a test match with him."pic.twitter.com/lXxlXJImiN
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) August 18, 2024
मैं तैयार हूं
दलीप ट्रॉफी की तैयारियों पर आर साई किशोर ने कहा 'मैं इतना आत्मविश्वासी महसूस करता हूं, क्योंकि मैंने पहले कभी इस तरह की ट्रेनिंग नहीं की. शायद आईपीएल में आने से पहले मैं इस तरह की ट्रेनिंग करता, सुबह 4 बजे उठना, ट्रेनिंग करना और फिर गेंदबाजी करना. मैंने पिछले चार-पांच सालों में इतने घंटे नहीं लगाए हैं, जितने मैंने इस प्री-सीजन में लगाए हैं. आईपीएल के दौरान आपको समय नहीं मिलता, आप रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करते हैं, टीएनपीएल के बाद, मुझे 15-20 दिन का ब्रेक मिला और मैंने इसका बेहतरीन इस्तेमाल किया.'
आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं साई किशोर
आर साई किशोर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल 2024 में उन्हें 5 मैच खेलने मिले, जिनमें उन्होंने 7 विकेट निकाले. वे पिछले सीजन चोटिल हो गए थे, फिर उन्होंने हाल में खत्म हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग के जरिए वापसी की थी है.