IND vs ENG: क्राउली का विकेट लेते ही अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

R Ashwin : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले खेले जा रहे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने इतिहास बनाया है. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में क्राउली को अपना 500वां शिकार बनाया है.

Suraj Tiwari

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड का पहला विकेट गिरते ही भारत के दिग्गज गेंदबाज रवि अश्विन ने इतिहास रच दिया है. इंग्लिश बल्लेबाज क्राउली का विकेट लेते ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस कीर्तिमान को बनाने में 98 टेस्ट मैचों का सफर तय किया है. 

अनिल कुंबले के बाद बने दूसरे भारतीय

टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले रवि अश्विन दूसरे भारतीय बने हैं. इससे पहले ये कारनामा भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने हासिल किया था. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट अपने नाम किए. जबकि इसके लिए उन्होंने 132 मैचों का सफर तय किया. 

दुनिया के इन दिग्गजों के फेहरिस्त में शामिल

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने के मामले में रवि अश्विन दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा मुथैया मुरलीधरन, जिम्मी एंडरसन, शेन वार्न जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने किया है. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं. उन्होंने 800 विकेट हासिल किए हैं. वहीं दूसरे पर शेन वार्न हैं. वार्न ने टेस्ट क्रिकेट के 145 मैचों में 708 विकेट प्राप्त किए. तीसरे पर जिम्मी एंडरसन हैं जिन्होंने 695 विकेट हासिल किए हैं. जबकि चौथे पर अनिल कुंबले हैं.