R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने हाल में इंग्लैंड सीरीज के दौरान अपना 100वां टेस्ट खेला है. इन्हीं टेस्टों के दौरान अश्विन ने 500 विकेट अपने नाम किए. वहीं इंग्लैंड सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम किया था जिसमें अश्विन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पूरे सीरीज में अश्विन के खाते में 26 विकेट आए थे. जिसके बाद आईसीसी ने उनको टेस्ट का नंबर वन गेंदबाज बनाया था. लेकिन अश्विन का एक इंटरव्यू इस समय चर्चा में है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है.
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अश्विन ने इंटव्यू में बताया कि एक समय ऐसा आ गया था जब वो अपने आप को ड्रेसिंग रूम के कमरे में बंद कर चुके थे. उस समय वो क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना चुके थे. हालांकि उस दौरान जब उन्होंने खूद से बात किया कि वो जीवन में जो भी करेंगे उसमें सर्वोच्च सफलता हासिल करेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुए तो टीम से बाहर
उन्होंने बताया कि साल 2016 में जहां एक तरह मुझे आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. वहीं उसके बात साल 2017 के खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उनके करियर में बड़ा बदलाव देखने को मिला. जिसके बाद अश्विन को सफेद गेंद फॉर्मेंट से बाहर कर दिया गया.
व्हाइट गेंद स्क्वाड से बाहर होने के बाद अश्विन ने अपने पिता से बात की. जिसके बाद तो उन्होंने क्रिकेट छोडने का ही मन बना लिया था. हालांकि की किस्मत अच्छी रही कि उनको 2023 विश्व कप के ठीक पहले भारतीय टीम में खेलने के लिए बुला लिया गया था इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट का पहला मैच खेला.