menu-icon
India Daily

वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेगा दक्षिण अफ्रीका का ये धाकड़ खिलाड़ी

Quinton de Kock ODI Retirement: क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है, लेकिन वे अभी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे, जो इस साल भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेगा दक्षिण अफ्रीका का ये धाकड़ खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद खेल के इस प्रारुप से संन्यास ले लेंगे.ये घोषणा एक ऐसे समय में हुई है, जब बेन स्टोक्स वनडे से संन्यास के अपने फैसले को पलटते हुए वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं.

भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहे विश्व कप में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी निश्चित तौर पर देखने के लिए मिलेगी, लेकिन उसके बाद कई बड़े खिलाड़ियों का फोकस अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर हो जाएगा.

डिकॉक ने टी20 से संन्यास नहीं लिया है, वे पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हनोक नक्वे ने डिकॉक के संन्यास को कंफर्म कर दिया है.

30 साल का ये खिलाड़ी अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर रहा है, उन्होंने 2013 में डेब्यू करते हुए वनडे में कुल मिलाकर 140 गेम खेले थे. इस दौरान 5966 रन उन्होंने अपने नाम किए, औसत 44.85 का रहा, जिसमें 17 शतक और 29 अर्धशतक भी शामिल थे.

डिकॉक ने विकेट के पीछे भी 183 कैच और 14 स्टम्पिंग की. उन्होंने बाए हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अफ्रीकी टीम के लिए कई शानदार पारियों को अंजाम दिया था, जिसमें 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- AFG vs SL Asia Cup: सुपर-4 में श्रीलंका, अफगानिस्तान का टूटा दिल, दो रन से मिली हार

इस फैसले के बाद डिकॉक अब बिग बैश लीग में अपना पहला सेशन अच्छे से खेलने जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें अब केवल दो ही मैच मिस करने होंगे। भारत में होने जा रहा विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर तक चलेगा.

वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेना खिलाड़ियों के लिए अब ज्यादा बड़ी बात नहीं रह गई है. चार साल में एक बार आने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर अपनी तैयारियों को अंजाम देने वाले खिलाड़ी अक्सर तब भी वापसी कर लेते हैं, जब ये विश्व कप आता है.