RR Vs PBKS: गुवाहाटी की शाम पंजाब के नाम, नंबर दो को पिला दिया हार का पानी

RR Vs PBKS: आईपीएल के 65वें मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया है. 145 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया.

RR Vs PBKS: गुवाहाटी में आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला खेला गया. पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में राजस्थान को -- विकेट से हरा दिया है. बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला रोमांच से भरा रहा. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. संजू की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर बना पाई थी. जवाब इस लक्ष्य को पंजाब ने 5 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया.

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की. पहले ही ओवर पंजाब की टीम को झटका लगा. प्रभसिमरन को बोल्ट ने चलता किया. पंजाब का दूसरा विकेट 36 के स्कोर पर गिरा. तीसरा विकेट भी 36 के ही स्कोर पर गिर गया. शशांक सिंह 0 रन बनाकर आवेश खान के शिकार हो गए.

4 विकेट गिरने के बाद कप्तान सैम करन और जितेश शर्मा ने 64 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी से पंजाब की टीम मैच के और करीब आ गई. जितेश को आउट करके चहल ने इस साझेदारी को तोड़ा. जितेश ने 20 गेंदों पर 2 छक्कों  की मदद से 22 रन बनाए.

सैम करन ने जिताई टीम को जीत

जितेश के आउट होने के बाद कप्तान सैम करन ने आशुतोष के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. करन ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 41 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रनों की जिताऊ पारी खेली.

राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और आवेश खान ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया.    

राजस्थान की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. उनके अलावा अश्विन ने 28 रन बनाए. कप्तान सैमसन और कोहलर कैडमोर ने 18-18 रन बनाए.

पंजाब प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है. राजस्थान की जगह प्लेऑफ में पक्की हो चुकी है. नंबर पर केकेआर है. नंबर तीन पर चेन्नई और चार पर सनराइजर्स हैदराबाद है.