menu-icon
India Daily

PSL 2025: विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए गेंदबाज ने खोया आपा, विकेटकीपर को कर दिया घायल, देखें वीडियो

PSL 2025: मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज उबैद शाह ने जश्न मनाते हुए अपना होश गंवा दिया. इसी वजह से मुल्तान के विकेटकीपर उस्मान खान चोटिल हो गए और इसका वीडियो सामने आया है.

Ubaid Shah Usman Khan
Courtesy: Social Media

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज उबैद शाह काफी जोश में दिखाई दिए. उन्होंने विकेट लेने के बाद इतना जोश दिखाया कि जश्न के दौरान उनके अपने ही विकेटकीपर उस्मान खान चोटिल हो गए. यह रोमांचक मुकाबला 22 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया. 

बता दें कि इस समय भारत में एक तरफ, जहां आईपीएल 2025 खेला जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान सुपर लीग 2025 भी खेली जा रही है. ये पहली बार है, जब पीएसएल और आईपीएल दोनों एक ही समय पर खेला जा रहा है. ऐसे में अब एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.

जोशीले जश्न में हुआ हादसा

लाहौर कलंदर्स की पारी के 15वें ओवर में उबैद शाह ने सैम बिलिंग्स को आउट किया. बिलिंग्स ने इस ओवर में उबैद को दो छक्के जड़े थे, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वह कवर में कामरान गुलाम को कैच दे बैठे. विकेट मिलते ही उबैद ने जोश में हाई-फाइव देने की कोशिश की, लेकिन उनका हाथ गलती से विकेटकीपर उस्मान खान के सिर पर जा लगा. इससे उस्मान जमीन पर गिर पड़े. कुछ देर बाद वह उठे, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

उबैद शाह का शानदार प्रदर्शन

उबैद शाह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहले सलामी बल्लेबाज फखर जमान को 14 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन भेजा. इसके बाद न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल को भी आउट किया. बिलिंग्स उनका तीसरा शिकार बने. उबैद ने अपने चार ओवरों में 37 रन दिए. उनकी इस गेंदबाजी ने मुल्तान सुल्तांस को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

यासिर खान ने बटोरी सुर्खियां

मुल्तान सुल्तांस की बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों में 87 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल थे. इस धमाकेदार पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 17 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि उस्मान खान ने 34 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया. अंत में इफ्तिखार अहमद ने 18 गेंदों में 40 रन ठोककर मुल्तान सुल्तांस को 228/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.