PSL 2025, Sahibzada Farhan Century: पाकिस्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के दौरान एक बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रचते हुए चार टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के खास क्लब में अपनी जगह बना ली है. अब वह विराट कोहली, क्रिस गेल, शुभमन गिल और जोस बटलर जैसे दिग्गजों के साथ खड़े हो गए हैं.
यह उपलब्धि उन्हें सोमवार को पीएसएल के एक अहम मैच में हासिल हुई, जहां इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर ज़ल्मी को 102 रन से मात दी. इस मैच में फरहान ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पेशावर के गेंदबाजों को बुरी तरह नकार दिया और मात्र 52 गेंदों में 106 रन बनाकर खेल का रुख ही बदल दिया. उनका स्ट्राइक रेट 203.85 था, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के भी लगाए.
इस शतक के साथ साहिबजादा फरहान ने चार टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के खास क्लब में अपनी जगह बना ली है. इस क्लब में पहले ही विराट कोहली, क्रिस गेल, शुभमन गिल और जोस बटलर शामिल थे.
क्रिस गेल 2011 में इस क्लब में पहले खिलाड़ी बने थे. उसके बाद विराट कोहली ने 2016 में यह उपलब्धि हासिल की. जोस बटलर और शुभमन गिल भी इस क्लब में शामिल हो चुके हैं. फरहान इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने हैं.
फरहान की यह उपलब्धि सिर्फ इस मैच तक सीमित नहीं है. 2025 में वह पहले ही तीन टी20 शतक लगा चुके हैं. इससे पहले, मार्च में उन्होंने पेशावर रीजन के लिए खेलते हुए 59 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाए थे और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी. इसके बाद, उन्होंने एक और शतक लगाया और क्वेटा के खिलाफ 72 गेंदों में 162 रन बनाकर एक रिकॉर्ड दर्ज किया.