PSL 2025: 'नो लर्न ओनली विन...', मुल्तान के खिलाफ जीत के बाद कराची किंग्स ने उड़ाया मोहम्मद रिजवान का मजाक
PSL 2025: मुल्तान के खिलाफ कराची ने 235 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल किया. इसके बाद कराची की टीम मे मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाया है. इसका पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को हराकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की. कराची ने 235 रनों का लक्ष्य 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. इस जीत के बाद कराची किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट डाली, जिसका कैप्शन था- "नो लर्न, ओनली विन."
यह कैप्शन सीधे तौर पर मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान के पुराने बयान "या तो जीतते हैं, या सीखते हैं" पर तंज था, जो 2024 में काफी वायरल हुआ था. कराची की टीम ने इस बयान को पलटते हुए मजाकिया अंदाज में अपनी जीत का जश्न मनाया.
मोहम्मद रिजवान का शतक गया बेकार
मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 234 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों में नाबाद 105 रन की पारी खेली. हालांकि, उन्हें धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने पारी के ज्यादातर हिस्से में स्ट्राइक रेट को नहीं बढ़ाया. मुल्तान के लिए माइकल ब्रेसवेल ने अंत में तेजी से 17 गेंदों में 44 रन बनाकर स्कोर को 230 के पार पहुंचाया, लेकिन टीम की यह मेहनत जीत में नहीं बदल सकी.
जेम्स विंस की आतिशी बल्लेबाजी से मिली कराची को जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स की ओर से जेम्स विंस ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में 101 रन ठोके और मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया. उनके अलावा खुशदिल शाह ने 60 (37 गेंद) और टिम सिफर्ट ने 32 (16 गेंद) रन बनाए. विंस को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कराची ने यह मुकाबला 4 गेंद पहले ही जीत लिया, और इस जीत के साथ उन्होंने पूरे PSL को एक मजबूत संदेश दे दिया – अब ‘सीखने’ का समय नहीं, सिर्फ ‘जीत’ चाहिए.
शुरुआती मुकाबलों में बड़े नामों की हार
PSL 2025 के इस शुरुआती दौर में कराची की यह जीत जहां उत्साह बढ़ाने वाली रही, वहीं मुल्तान, लाहौर और पेशावर जैसी बड़ी टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत में ही ऐसा रोमांच देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं.
Also Read
- IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने पूरा किया अपना वादा, टीम इंडिया की खिलाड़ी को बल्ला किया गिफ्ट, देखें दिल जीत लेने वाला VIDEO
- IPL 2025, DC vs MI: दिल्ली के खिलाफ गरजेगा रोहित शर्मा का बल्ला! हो गई बड़ी भविष्यवाणी
- IPL 2025, DC vs MI: रोहित शर्मा होंगे बाहर! दिल्ली बनाम मुंबई मुकाबले के लिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, देखें पूरी डिटेल्स