PSL 2024: 17 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां सीजन शुरू हुआ. पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुआ, जिसमें शादाब खान की कप्तानी वाली टीम इस्लामाबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. एक तरफ जहां यह मुकाबला चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X पर #BoycottPSL ट्रेंड हो गया. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने अपने ही बोर्ड के एक फैसले के खिलाफ मोर्चा खोला और लीग का विरोध करने लगे. जानिए आखिर क्यों सोशल मीडिया पर #BoycottPS ट्रेंड हो रहा है. जानिए..
Also Read
Boycott PSL for the children and people of ghaza.Shamefully the are announcing their sponsor, who is the killer of our people. Everyone should that they neither buy PSL tickets nor watch the Match#BoycottPSL pic.twitter.com/53d63a7Kjn
— Majid Khan (@majidkhan123411) February 17, 2024
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के नौवें सीजन के लिए केएफसी (KFC) को आधिकारिक स्नैक्स पार्टनर बनाया है. इससे पाकिस्तान के फैंस निराश हैं, क्योंकि ये अमेरिका की कंपनी है. अमेरिका ने बिना शर्त और समर्थन के इजाइल का समर्थन किया है, जो इन दिनों गाजा पट्टी और फिलिस्तीनी लोगों लगातार हमले कर रहा है, जिसमें महिलाओं, बच्चों समेत हजारों लोगों की जान गई है. पाकिस्तान को फिलिस्तीन का समर्थक माना जाता है. इसी वजह से वहां के क्रिकेट फैन किसी भी अमेरिकी कंपनी को PSL का हिस्सा नहीं बनते देखना चाहता.
Boycott PSL for Gaza.
— Umer Farooq (@ya_habibi_) February 17, 2024
Boycott is neither a favor nor a generosity on your part. Rather, it has become a mandatory matter, and it is the weakest of faith and the least that can be offered to support our people in Gaza. #BoycottPSL#shame_on_you @thePSLt20 pic.twitter.com/vLewNfmLXW
Shame on you!!! People are dying in Palestine and you are happy to announce that KFC is your sponser?? I mean we all know KFC is Isr**li brand. Shame!!😡#boycottpsl#boycottpsl pic.twitter.com/Vm9EydEJqr
— Safeer Alee Rajput (@safeertweetspk) February 16, 2024
केएफसी (Kentucky Fried Chicken) अमेरिका का बड़ा फास्ट फूड रेस्टोरेंट हैं, जो आज दुनिया भर में एक ब्रांड बन चुका है. कई देशों में केएफसी के रेस्टोरेंट हैं. केएफसी के फाउंडर कर्नल सैंडर्स हैं, जिन्होंने 65 साल की उम्र में केएफसी (Kentucky Fried Chicken) की शुरुआत की थी. केएफसी ने फास्ट-फूड उद्योग में चिकन को लोकप्रिय बनाया है.
इस्लामाबाद यूनाइटेड- 2 बार चैंपियन बनी
लाहौर कलंदर्स- 2 बार खिताब जीता
पेशावर जाल्मी- 1 बार ट्रॉफी जीती
कराची किंग्स- 1 दफा ट्रॉफी अपनेनाम की
मुल्तान सुल्तांस- 1 बार ट्रॉफी जीती
क्वेटा ग्लेडियेटर्स- 1 बार फाइनल जीता