menu-icon
India Daily

PSL 2024 खत्म होते ही आर्मी के साथ ट्रेनिंग लेगी PAK टीम, PCB ने क्यों लिया ये अजीबोगरीब फैसला?

PSL 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आर्मी के साथ ट्रेनिंग करेंगे। उनका ये कैंप 25 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा।

auth-image
Edited By: India Daily Live
PSL 2024

PSL 2024: क्रिकेट में फिटनेस बहुत मायने रखती है. मैच में इसका असर साफ दिखता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में जब भी फिटनेस की बात होती है तो टीम इंडिया टॉप टीमों में नजर आती है, लेकिन पाकिस्तान इस मामले में हमेशा फिसड्डी रही है. आज भी इस टीम के हालत नहीं सुधरे. इस बात को खुद पीसीसीबी चीफ मोहसिन नकवी मानते हैं. इसलिए वे टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं. 

खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक अजीबोगरीब फैसला किया है, जो इन दिनों चर्चा में है. बोर्ड ने तय किया है कि इन दिनों जारी पाकिस्तान सुपर लीग 2024 खत्म होने के बाद टीम के प्लेयर सेना के साथ 10 दिन की ट्रेनिंग लेंगे. ट्रेनिंग कैंप 25 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. 

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने मंगलवार को यह फरमान दिया. साथ ही सभी खिलाड़ियों से इस कैंप में शामिल होने का कहा है. टी20 लीग्स की तरफ खिलाड़ियों के बढ़ते रुझान को लेकर मोहसिन नकवी ने खुले शब्दों में कह दिया कि पहली प्राथमिकता पाकिस्तान होना चाहिए.

मोहसिन नकवी का बयान

मोहसिन नकवी ने अपने बयान में कहा 'लाहौर में मैंने जब मैच देखा है तो मुझे नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी ने स्टैंड्स में छक्का मारा हो, विदेशी खिलाड़ी आराम से स्टैंड्स में छक्का मारते हैं, इसलिए मैंने खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए एक योजना तैयार की है, मुझे उम्मीद है कि सभी उसमें सहयोग करेंगे.' सेना के साथ खिलाड़ियों का यह कैंप PSL खत्म होने के एक हफ्ते बाद शुरू होगा.

मोहसिन नकवी ने उम्मीद जताई है कि सेना के साथ ट्रेनिंग करने से खिलाड़ियों को फिटनेस हासिल करने में मदद मिलेगी. क्योंकि आने वाले वक्त में हमारे सामने कई बड़े टूर्नामेंट हैं, जहां हमें अच्छा करना है. हमारे सामने न्यूजीलैंड आ रहा है, फिर आयरलैंड, इंग्लैंड और फिर टी20 विश्व कप. इसलिए मैने सोचा कि हम कब प्रशिक्षण लेंगे?’ इसके लिए समय नहीं था, लेकिन हमें एक विंडो मिल गई है, जहां हमने 25 मार्च से 8 अप्रैल तक सेना के साथ एक शिविर का आयोजन किया है.'