PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग से बाबर आजम की टीम बाहर हो गई है. टूर्मामेंट का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला उनकी टीम हार गई. पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया, जिसमें इस्लामाबाद ने बाबर आजम की टीम को चित करते हुए फाइनल में जगह बनाई. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साल 2018 के बाद पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है.
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी को पांच विकेट से हराया. इसी के साथ पाकिस्तान सुपर लीग 2024 की दोनों फाइनलिस्ट टीम मिल गई है. अब फाइनल मुकाबला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा. पीसीएल का फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा.
WHAT A TURNAROUND 🚨
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 16, 2024
Imad is there at the end once again to power Islamabad United to their first HBL PSL final since 2018! 👏#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #PZvIU pic.twitter.com/ZezP9hWsM5
इस्लामाबाद यूनाइटेड का पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में रिकॉर्ड बड़ा जबरदस्त है. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इससे पहले 2016 और 2018 में फाइनल मैच खेले हैं और दोनों बार खिताब जीते हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड को तिसरी बार जीतने के लिए फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स को मात देनी होगी.
बात दूसरे एलिमिनेटर की करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम ने 20 ओवर्स में 185 रन बनाए. सईम अय्यूब 73 रनों की पारी खेली. कप्तान बाबर आजम मात्र 25 रन ही बना सके. अंत में मोहम्मद हारिस ने भी 40 रनों की पारी खेली और टीम को एक अच्छे टोटल तक ले गए. 186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के 4 विकेट मात्र 50 के अंदर गिर गए.
एक समय लग रहा था पेशावर जाल्मी इस मैच को आराम से जीत जाएगी. मगर इसके बाद इमाद वसीम और हैदर अली ने मैच को पलट दिया. दोनों ने 98 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. इमाद वसीम ने 40 गेंदें 59 रन और हैदर अली ने 29 गेंदों 52 रन की पारी खेली.