PSL 2024, Babar Azam: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर खलबली मचा दी है. वो टी20 के इतिहास में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में बाबर ने एक साथ कई दिग्गजों को पछाड़ा. टी20 के बेताज बादशाह कहे जाने वाले क्रिस गेल और विराट कोहली भी अब बाबर से पीछे छूट गए हैं. विस्फोटक बैटर क्रिस गेल ने 285 पारी में 10000 रन पूरे किए थे, अब बाबर ने 271वीं पारी में यह कमाल कर दिया है.
बाबर इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. 21 फरवरी को उन्होंने लीग के छठे मैच में कराची किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 51 गेंदों में 72 रनों की मैच विनिंग इनिंग खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. कराची किंग्स ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया.
Babar Azam becomes the fastest batter to complete 𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 T20 runs ⚡🥇 pic.twitter.com/Bi5xT3JfRg
— Sport360° (@Sport360) February 21, 2024
टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज दस हजार रन पूरे करने वाले बाबर अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 14,562 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक 13,159 रनों के साथ दूसरे जबकि कीरोन पोलार्ड 12689 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. टॉप 5 में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है.
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 14562 रन
2. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 13159 रन
3. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 12689 रन
4. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) - 12209 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 12033 रन