menu-icon
India Daily

हरियाणा स्टीलर्स ने रचा इतिहास, पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग खिताब पर किया कब्जा

हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन में पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. 29 दिसंबर को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Pro Kabaddi League final Haryana Steelers defeated Patna Pirates

हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन में पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. 29 दिसंबर को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.

दूसरे हाफ में पलट दी बाजी
फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जहां दोनों टीमें पहले हाफ तक एक दूसरे के करीब थीं. पहले हाफ का स्कोर 15-12 था, जिसमें हरियाणा स्टीलर्स ने थोड़ी बढ़त बनाई थी. हालांकि, दोनों टीमों के बीच अंतर सिर्फ तीन अंकों का था, लेकिन दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने जबर्दस्त खेल दिखाया और मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

दूसरे हाफ में हरियाणा की शानदार वापसी
दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार अंक जुटाए और पटना पाइरेट्स पर दबाव बना दिया. उन्होंने ऑल-आउट के साथ मैच में आठ अंकों की बढ़त बना ली, जो 27-19 के स्कोर पर समाप्त हुआ. पटना पाइरेट्स के पास इसका कोई जवाब नहीं था, और अंततः हरियाणा ने मैच को 32-23 से जीत लिया.

स्टीलर्स के स्टार खिलाड़ी

 फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स के स्टार खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शदलोई और शिवम पाटरे ने अपनी हाई 5s के साथ टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दोनों ने आक्रामक और रक्षा दोनों क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं, पटना पाइरेट्स के गुरदीप सिंह ने भी एक हाई 5 दर्ज किया, लेकिन उनकी यह कोशिश अंत में टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी.

कोच मंप्रीत का इंतजार हुआ खत्म
फाइनल जीतने के साथ ही हरियाणा स्टीलर्स के कोच मंप्रीत सिंह की आंखें नम हो गईं. मंप्रीत सिंह एक पूर्व पीकेएल चैंपियन खिलाड़ी हैं, लेकिन कोचिंग के दौरान वह कई बार फाइनल में हार का सामना कर चुके थे. उन्होंने पीकेएल के सीजन 5, 6, और 10 में फाइनल में हार का सामना किया था, लेकिन इस बार उन्हें वह खिताब मिल गया जिसे वह लंबे समय से चाहते थे.

पटना पाइरेट्स के लिए भी ऐतिहासिक पल
पटना पाइरेट्स इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है. उन्होंने पीकेएल के तीन खिताब (सीजन 3, 4, और 5) लगातार जीते थे, और सिर्फ एक बार सीजन 8 में फाइनल हारने का सामना किया था. इस बार वे फाइनल में हार गए, लेकिन उनकी टीम ने फिर भी इतिहास में अपनी छाप छोड़ी है.

हरियाणा स्टीलर्स की टीम: शिवम पाटरे, विनय, जैदीप, राहुल,  मोहम्मदरेजा शदलोई चियानेह, संजय, नवीन
पटना पाइरेट्स: अंकित, देवांक, अयान, दीपक, नवदीप, गुरदीप, शुभम शिंदे